लालू और पीलू


एक मुर्गी के दो चूजे थे। एक का नाम लालू और दूसरे का नाम था पीलू। लालू लाल चीजें तथा पीलू पीली चीजें खाता था। एक दिन लालू ने पौधे पर लाल-लाल कोई चीज देखी और उसे खा लिया। वह लाल मिर्च थी। लालू की जीभ जलने लगी और वह रोने लगा। मुर्गी और पीलू उसके पास दौड़े-दौड़े आए। उनके पास पीले-पीले गुड़ का टुकड़ा था। लालू ने झट से गुड़ का टुकड़ा खाया और उसके मुँह की जलन ठीक हो गई। मुर्गी ने अपने दोनों चूजों को प्यार से लिपटा लिया।

शब्दार्थ : चूजा-मुर्गी का बच्चा। गुड़-ईख का रस पकाकर जमाई हुई भेली।


Question


Question 1 :

पौधे पर कौन से रंग की चीज थी ?


1. हरी
2. लाल
3. गुलाबी
4. पीली
Answer
1518

Question 2 :

लालू ने कौन -सी चीज खाई थी ?


1. टमाटर
2. गाजर
3. मिर्च
4. केंचुआ
Answer
1519

Question 3 :

मुर्गी के चूजो के नाम लालू और ................................... थे I


1. गोलू
2. नीलू
3. पीलू
4. भालू
Answer
1520

Online Quizz


MS Word
  • No of Question : 50 Question
  • Exam Duration : 40 Minutes
  • Full Marks : 100
  • Price : ₹5
MS Excel
  • No of Question : 50 Question
  • Exam Duration : 50 Minutes
  • Full Marks : 100
  • Price : ₹5
MS PowerPoint
  • No of Question : 35 Question
  • Exam Duration : 30 Minutes
  • Full Marks : 100
  • Price : ₹5